YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

कोच को स्टोक्स से अच्छी कप्तानी की उम्मीदें 

कोच को स्टोक्स से अच्छी कप्तानी की उम्मीदें 

साउथम्पटन । इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड के अनुसार स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स वेस्टइंडीज के खिलाफ आठ जुलाई से शुरू हो रहे पहले क्रिकेट टेस्ट में अच्छे कप्तान साबित होंगे। नियमित कप्तान जो रूट की जगह इस मैच में स्टोक्स कप्तानी संभालेंगे। रुट ने अपने दूसरे बच्चे के जन्म के समय अपने परिवार के साथ रहने के लिए ब्रेक लिया है। सिल्वरवुड ने कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि स्टोक्स शानदार कप्तान साबित होंगे क्योंकि वह मोर्चे से अगुवाई करते हैं। उसे अपने खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराना भी आता है।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ हमें पता है कि उसका आक्रामक स्वभाव है पर उसे क्रिकेट की भी उतनी ही समझ है। मैं उसकी हर प्रकार से सहायता करूंगा।’’ वहीं बटलर इस मैच में इंग्लैंड के उपकप्तान होंगे। स्टोक्स इस मैच में उतरने के साथ ही सबसे कम उम्र के इंग्लैंड के कप्तान बन जाएंगे। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले इस मैच से एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी होगी। कोरोना महामारी के कारण पिछले तीन माह से दुनिया भर में क्रिकेट मुकाबले बंद हैं। 
 

Related Posts