YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

 तय समय पर होगा ओलंपिक : ताकाया 

 तय समय पर होगा ओलंपिक : ताकाया 

टोक्यो । टोक्यो ओलंपिक के आयोजकों के अनुसार कोरोना वायरस के कारण एक साल के लिए स्थगित किए गए ओलंपिक खेलों का साल 2021 में आयोजन तय समय के अनुसार ही होगा। टोक्यो ओलंपिक के प्रवक्ता मासा ताकाया ने कहा कि टोक्यो ओलंपिक तय समय पर ही होगा क्योंकि अभी एक साल से अधिक का समय है। ओलंपिक आयोजन समिति का यह बयान इसलिए भी अहम है क्योंकि हाल ही में हुए एक सर्वे में अधिकतर लोगों ने कहा था कि उन्हें ओलंपिक की उम्मीदें नजर नहीं आती हैं।  इस सर्वे के अनुसार केवल 17 फीसदी प्रतिभागियों को लगता है कि कोरोना वायरस महामारी के बावजूद अगले साल टोक्यो ओलंपिक खेलों को कराया जा सकता है। जापान में जिस प्रकार संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं उससे यह समय आने पर पता चलेगा कि ओलंपिक खेल हो पायेंगे या नहीं। 
 

Related Posts