
साउथम्पटन । इंग्लैंड के गेंदबाज वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में पीठ के पसीने से गेंद को चमका रहे हैं क्योंकि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए गेंद पर लार के इस्तेमाल पर रोक लगी है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, ‘‘लार पर प्रतिबंध लगने के बाद अब पीठ का पसीना ही काम आ रहा है। ’’उन्होंने कहा, ‘‘केवल अपना पसीना हालांकि हम गेंद पर आपस में थोड़ा पसीना मिला रहे हैं। मुझे कुछ पसीना जिम्मी एंडरसन और जोफ्रा आर्चर से गेंद पर लगाने के लिए मिला।’’इस मैच को जैविक रुप से सुरक्षित माहौल में खेला जा रहा है और खिलाड़ियों को आईसीसी के नीयमों का पालन करना पड़ रहा है जिसके तहत एक दूसरे से सामाजिक दूरी बनाये रखना है। इसके अलावा जश्न के दौरान भी नियमों का पालन करना है। खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ भीनहीं मिला सकते। इस मैच में इंग्लैंड के गेंदबाज वुड ने स्वीकार किया कि वे अब तक मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दे पाये हैं। वुड ने कहा कि अब तक हमारा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा इसलिए काफी कुछ करने की जरूरत है। मैं कुछ विकेट लेना चाहूंगा। वहीं मेहमान टीम वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की और उन्हें श्रेय मिलना चाहिए।