
कोलकाता । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि इस साल के अंत में भारतीय टीम टेस्ट श्रृंखला के लिए आस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी। गांगुली ने कहा है कि बीसीसीआई चाहता है कि टीम के लिए इस दौरे में पृथकवास का समय कम किया जाना चाहिये। इसका कारण यह है कि खिलाड़ियों को दो सप्ताह तक के लिए होटल के कमरों में नहीं रखा जा सकता। कोरोना महामारी के बाद खेल के नियमों में काफी बदलाव हुआ है और ऐसे में किसी भी टीम को दौरे पर जाने के बाद पृथकवास में रहना होगा।
गांगुली को हालांकि उम्मीद है कि आस्ट्रेलिया दौरे के दौरान भारतीय टीम को पृथकवास की अवधि में कुछ राहत मिल सकती है। भारत को इस साल होने वाले इस दौरे पर चार टेस्ट की श्रृंखला खेलनी है जिसमें दिन-रात्रि टेस्ट भी शामिल है। गांगुली ने कहा, ‘‘हमने उस दौरे की पुष्टि कर दी है। दिसंबर में हम जा रहे हैं। हम सिर्फ इतनी उम्मीद कर रहे हैं कि पृथकवास के दिनों में कुछ कमी की जाएगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘क्योंकि हम नहीं चाहते कि खिलाड़ी इतनी दूर जाएं और दो हफ्ते तक होटल के कमरों में बैठे रहें। यह बेहद अवसादपूर्ण और निराशाजनक होता है।’’ गांगुली ने कहा, ‘‘वैसे भी आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में कोरोना का संक्रमण कम है।
इसलिए हमें उम्मीद है कि पृथकवास के दिन कम होंगे और हम क्रिकेट में फिर वापसी कर पाएंगे।’’ आस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस के अब तक 9000 से अधिक मामले सामने आए हैं जिसमें से 7500 से अधिक लोग इस बीमारी से उबर गये हैं। गांगुली ने कहा कि आस्ट्रेलिया श्रृंखला कप्तान विराट कोहली के लिए करियर को नई राह देने वाली होगी। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि मैं दिसंबर तक अध्यक्ष पद पर रहूंगा या नहीं लेकिन कप्तान का यह कार्यकाल मापदंड होगा। यह श्रृंखला मील के पत्थर की तरह होगी।’’ गांगुली ने कहा, ‘‘मैं उसके (कोहली के) संपर्क में हूं, उसे कह रहा हूं कि तुम्हें फिट रहना होगा। तुमने छह महीने से क्रिकेट नहीं खेला है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आपको तय करना होगा कि आपके सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज दौरे के लिए तैयार और फिट रहें।’’