
नयी दिल्ली । भारतीय पुरूष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने कहा है कि एफआईएच प्रो लीग के संशोधित कार्यक्रम से वह खुश हैं क्योंकि इससे उन्हें टोक्यो ओलंपिक के लिए लय हासिल करने में सहायता मिलेगी। एफआईएच प्रो लीग के संशोधित कार्यक्रम के अनुसार लगातार मैच खेले जाएंगे। भारतीय टीम अपना प्रो लीग का यह संशोधित अभियान अप्रैल में अर्जेंटीना के खिलाफ शुरु हो रहे मुकाबले से करेगी। अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने गुरूवार को ही संशोधित कार्यक्रम घोषित किया। मनप्रीत ने कहा, मुझे लगता है कि अर्जेंटीना और ब्रिटेन के खिलाफ हमारे मैचों में चार सप्ताह के अंतर के बाद हम मई के अंत तक प्रत्येक सप्ताहांत लगातार मैच खेलेंगे और ओलंपिक खेलों से पहले इसी तरह की लय चाहते हैं। उन्होंने कहा, हम इस दौरान अपने शरीर और मानसिक मजबूती को भी आंकेंगे जिससे हम देख सकें कि लगातार बड़े मैचों में खेलने के बाद दबाव से कैसे निपटा जाता है। ओलंपिक से पहले यह हमारे लिये आदर्श परीक्षण होगा। भारतीय टीम 10 और 11 अप्रैल को अर्जेंटीना से खेलेगी। वहीं इससे पहले मुख्य कोच ग्राहम रीड ने भी कहा था कि शीर्ष देशों के खिलाफ कड़ी स्पर्धा से उनकी टीम को ओलंपिक की तैयारियों में सहायता मिलेगी।