
नई दिल्ली । कोरोना महामारी के बाद एक बार फिर क्रिकेटर ऋषभ पंत और सुरेश रैना ने नेट अभ्यास शुरू किया है। रैना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने अभ्यास का एक वीडियो भी साझा किया है। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ ने भी नेट पर जमकर पसीना बहाया।
इन दोनों को गाजियाबाद में नेट सत्र के दौरान जरुरी सावधानी के साथ बल्लेबाजी अभ्यास करते हुए देखा गया।
रैना और ऋषभ से पहले चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव और ईशांत शर्मा जैसे खिलाड़ियों ने भी नेट अभ्यास शुरू कर दिया था। बाएं हाथ के बल्लेबाज रैना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने अभ्यास का एक वीडियो भी साझा किया है। इसमें रैना ने लिखा, कड़ी मेहनत, कभी हार नहीं माने और फल पाओ।
गौरतलब है कि रैना लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर है और अपनी वापसी के प्रयासों में लगे हैं। उन्होंने इससे पहले इंग्लैंड में 2018 में खेला था और उसके बाद से ही खराब फार्म के कारण वह टीम से बाहर है हालांकि उन्होंने पिछले साल आईपीएल में खेला था पर वह वहां भी उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाये। । कोरोनावायरस महामारी के कारण मार्च से सभी खेल गतिविधियां ठप पड़ी हैं पर अब लॉकडाउन में राहत के बाद खिलाड़ी अभ्यास करने लगे हैं।