
साउथेम्पटन । इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डेरेन गॉफ के अनुसार खराब फार्म में चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ बाकी बचे दो मैचों में अगर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये तो वह टीम में अपनी जगह बरकरार नहीं रख पायेंगे। बटलर पिछली 12 पारियों में एक बार भी अर्धशतक तक नहीं लगा पाये हैं। इसके अलावा उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में जर्मेन ब्लैकवुड का कैच छोड़ दिया था जो टीम को बेहद भारी पड़ा। ब्लैकवुड ने 95 रन की पारी खेल वेस्टइंडीज को जीत दिला दी थी। गॉफ ने कहा, ‘मेरा मानना है कि बटलर के पास अपने करियर को बचाने के लिए दो और टेस्ट मैच है। वह एक शानदार प्रतिभा है, बहुत सारे बच्चे उस से प्रेरणा लेते है। उसके पास हर तरह का शॉट है। टेस्ट क्रिकेट में हालांकि आपको जल्दी आउट होने से बचना होता है और वह ऐसा नहीं कर पा रहे है।’ साथ ही कहा कि इंग्लैंड को स्टुअर्ड ब्रॉड और क्रिस वोक्स को टीम में शामिल करना चाहिए जिन्हें कार्यवाहक कप्तान बेन स्टोक्स ने नजरअंदाज किया था। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है ब्रॉड टीम में वापसी करेंगे। मेरा मानना है कि टेस्ट मैचों में खिलाड़ियों को तरोताजा रखने रोटेशन नीति अपनानी चाहिये। ऐसे मे वुड और एंडरसन को आराम देकर ओल्ड ट्रैफर्ड में ब्रॉड और वोक्स को उतारा जाना चाहिये।’