
मुम्बई । कोरोना वायरस महामारी के कारण भारतीय क्रिकेट टीम पिछले तीन माह से अधिक समय से खेल से दूर है। देश में जिस प्रकार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं उसको देखते हुए अभ्यास शिविर जल्द शुरु होना संभव नजर नहीं आ रहा है। इसको देखते हुए अब भारतीय टीम को अभ्यास के लिए विदेश भेजा जा सकता है। एक रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई क्रिकेटरों को अभ्यास के लिए दुबई सहित उन जगहों पर भेज सकती है जहां कोरोना के मामले कम हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई दुबई में भारतीय टीम के प्रैक्टिस शिविर का आयोजन करने पर विचार कर रही है। भारतीय टीम प्रबंधन किसी भी सीरीज से 6 सप्ताह का अभ्यास शिविर चाहती है। भारत में कोरोना वायरस के हालातों को देखकर फिलहाल ये सब संभव नहीं दिखाई दे रहा। ऐसे में अब टीम अभ्यास के लिए दुबई भेजी जा सकती है हालांकि अभी तक इस बारे में आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है। इससे पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा था कि उन्होंने उन्होंने लाकडाउन के दौरान घर में रहकर ही अभ्यास किया है पर काफी समय बाद मैदान में उतरने के कारण लय में वापस आने में समय लग सकता है। वहीं अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो वह घर पर रहते हुए खुद को फिट रखने की कोशिश तो करते दिखाई दिए लेकिन अभ्यास के अभाव के कारण उन पर भी असर होगा और यही कारण है कि बीसीसीआई जल्द से जल्द भारतीय टीम के शिविर लगाने की तैयारी में है जिसके लिए विदेश का रूख भी किया जा सकता है।