
चेन्नै । ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑफ स्पिनर नाथन लायन को इस साल के अंत में होने वाली भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का बेसब्री से इंतजार है। लॉयन ने भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज की तुलना ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाली एशेज सीरीज से की है। उन्होंने कहा, 'यह एशेज के अलावा सबसे अहम सीरीज बनती जा रही है। साथ ही कहा कि इस बार मुकाबला और रोमांचक होगा क्योंक भारत के पास बेहतरीन खिलाड़ियों की टीम है, जिसमें बल्लेबाजों के साथ ही काफी अच्छे गेंदबाज भी हैं।
लायन ने माना कि भारत से पिछली घरेलू सीरीज में मिली हार उन्हें अब भी खटक रही है। उन्होंने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए आपको सीरीज या मैच हारना पसंद नहीं होता।' हालांकि वह इस बात को मानते हैं कि भारतीय टीम उनसे कहीं बेहतर थी।
कोरोना वायरस के चलते लगी लॉकडाउन में राहत के बाद खेल शुरु होने लगे हैं। इसको देखते हुए लायन ने भी अभ्यास शुरू कर दिया है। इस गेंदबाज ने कहा कि लय हासिल करने के लिए मैंने गेंदबाजी प्रारंभ कर दी है।