
मैड्रिड । स्पेन के पूर्व दिग्गज फुटबॉलर जावी हर्नांडेज कोरोना की चपेट में आ गए हैं। बार्सिलोना के पूर्व स्टार फुटबॉलर फिलहाल कतर के अल साद क्लब के कोच हैं। जावी ने बताया कि शनिवार को उनका परीक्षण हुआ और वहां कोरोना से संक्रमित पाए गए। जावी फैंस को बताया, मैं अभी ठीक महसूस कर रहा हूं, लेकिन जब तब पूरी तरह से अच्छा नहीं हो जाऊं तब तक पृथकवास में रहूंगा। जब स्वास्थ्य सेवाओं से अनुमति मिलेगी तब मैं अपनी दैनिक दिनचर्या में लौटने और काम करने के लिए बहुत उत्सुक रहूंगा। लीग की तालिका में तीसरे स्थान पर काबिज अल-साद की ओर से जारी बयान में कहा कि कि वह अल-खोर के खिलाफ मैच में टीम का हिस्सा नहीं होने वाले है। शुक्रवार को लीग के फिर से शुरू होने के बाद यह टीम का पहला मुकाबला होगा। बता दें जावी ने अप्रैल में बार्सिलोना के एक अस्पताल की मदद की थी। जिसमें उन्होंने कोरोना से लड़ने के लिए अस्पताल को 8.7 करोड़ रुपये दान में दिये थे।