
नई दिल्ली । कोरोना के कारण क्रिकेट पर लंबे समय तक लगा ब्रेक खत्म हो चुका है। टेस्ट क्रिकेट के बाद गुरुवार से वनडे क्रिकेट की वापसी होने वाली है। टेस्ट फॉर्मेट की तरह वनडे फॉर्मेट की वापसी भी वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड की जमीन पर ही होगी। आयरलैंड की टीम इंग्लैंड की सरजमीं पर तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने वाली है। पिछला वनडे मुकाबला 13 मार्च को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था।ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 13 मार्च को वनडे मुकाबला खेला गया था इसके बाद से अब तक 139 दिन हो चुके हैं, लेकिन अब तक किसी अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच का आयोजन नहीं हुआ था। यह वनडे क्रिकेट इतिहास में दो अंतरराष्ट्रीय वनडे मैचों के बीच दूसरा सबसे बड़ा ब्रेक है। इसके पहले साल 1991 में दो वनडे मैच 143 दिन के अंतर के बाद हुए थे। मैच मेजबान इंग्लैंड के लिए काफी खास है। जुलाई 2019 में वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद इंग्लैंड पहली बार घर पर वनडे मुकाबला खेलने वाला है। पिछली बार जब अपने घर पर वनडे मैच खेलने उतरे थे तब लॉर्ड्स का मैदान दर्शकों से भरा हुआ था हालांकि इसबार सब इसके उलट होगा। आयरलैंड और इंग्लैंड के बीच यह वनडे मैच खाली स्टेडियम में खेला जाएगा।
आयरलैंड और इंग्लैंड के बीच अब तक दस मुकाबलें हुए हैं। इंग्लैंड का पलड़ा हमेशा भारी रहा है। 10 में से आठ मैच इंग्लैंड ने जीते हैं, एक मैच आय़रलैंड ने वहीं एक मैच बेनतीजा रहा है। आयरलैंड ने साल 2011 में भारत में हुए वर्ल्ड कप के लीग राउंड में आयरलैंड ने इंग्लैंड को मात दी थी। हालांकि इसके बाद से वह इंग्लैंड को हरा नहीं सकी है।
इंग्लैंड : इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, टॉम बेनटन, सैम बिलिंग्स, टॉम कुरेन, लियाम डॉसन, जो डेनली, साकिब महमूद, आदिल राशिद, जेसन रॉय, रीस टॉपले, जेम्स विंस और डेविड विली
आयरलैंड: एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), कुर्टिस कैंफर, जेरेथ डेलानी, जोश लिटिल, एंड्रयू मैकब्राइन, बैरी मैकार्थी, केविन ओ ब्रायन, विलियम पोर्टरफील्ड, बॉयड रैंकिन, सिमि सिंह, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, लोरकान टकर, क्रेग यंग