YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

 आईपीएल से पहले विदेशी खिलाड़ियों की दो बार होगी कोरोना जांच 

 आईपीएल से पहले विदेशी खिलाड़ियों की दो बार होगी कोरोना जांच 

मुबंई । यूएई में होने वाले आईपीएल के 13 वें सत्र में विदेशी खिलाड़ियों को शामिल होने के लिए इंतजार करना होगा। आईपीएल का 13वां सीजन 19 तारीख से शुरु होगा। इसमें डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, जोफ्रा आर्चर, बेन स्टोक्स, पैट कमिंस सहित कई अन्य खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के साथ तत्काल नहीं जुड़ पाएंगे। इन खिलाड़ियों को कम से कम एक सप्ताह तक का इंतजार करना होगा। यूएई सरकार, आईपीएल को लेकर एसओपी बनाने में लगी है। इस एसओपी में विदेशी यात्रियों के लिए एक सप्ताह का क्वॉरनटीन (पृथकवास) और दो बार कोरोना टेस्ट शामिल हैं। कोरोना वायरस का खतरा अभी टला नहीं है और ऐसे में यूएई सरकार कई कड़े कदम उठा रही है। इसमें क्वॉरनटीन और कोरोना टेस्ट के अलावा भी कई कदम हैं। इस बीच, सभी क्रिकेट बोर्ड, जिनके खिलाड़ियों ने आईपीएल में भाग लेना है उन्होंने अपने -अपने खिलाड़ियों को अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) दे दिए हैं। अब यह फ्रैंचाइजी की जिम्मेदारी है कि वे खिलाड़ियों को उनके देश से यूएई ले जाएं और वापस छोड़ें। कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 10 सितंबर को समाप्त हो रही है और उसके फाइनल में पहुंचने वाली टीमों के खिलाड़ी आईपीएल शुरू होने से करीब एक हफ्ता पहले यूएई पहुंच जाएंगी।
फ्रैंचाइजी ने आईपीएल के अपनी ओर से तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने यात्रा और रहने आदि का इंतजाम करना शुरू कर दिया है। भारतीय टीम के सहयोगी स्टाफ, जिसमें फिजियोथेरेपिस्ट नितिन पटेल और ट्रेनर निक वेब शामिल हैं भी यूएई जाएंगे। वे राष्ट्रीय टीम के उन खिलाड़ियों के साथ संपर्क में रहेंगे जिन्होंने आईपीएल के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है। 
 

Related Posts