
लाहौर । पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज रहे जहीर अब्बास ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के आईपीएल आयोजन का फैसला बिल्कुल सही है। अब्बास ने कहा कि हर किसी को अपने बोर्ड के लिए पैसे कमाने का अधिकार है और सभी यही करते हैं। अब्बास ने कहा, 'पाकिस्तान को खुशी होगी यदि वह भी इसी प्रकार समय से पीएसएल लीग से पैसा कमा पाए।' उन्होंने कहा, 'हर देश टी-20 मैच खेलना चाहता है। भारत ही नहीं हर देश टी-20 लीग का आयोजन करना चाहता है, क्योंकि इसमें बहुत अधिक पैसा शामिल होता है।' इस पूर्व कप्तान ने कहा, 'क्रिकेट बोर्ड की बहुत सी प्रतिबद्धताएं होती है, जो उन्हें पूरी करनी होती है। वेस्टइंडीज और पाकिस्तान की टीमें अभी इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेलने गईं। इसके लिए उन्हें कुछ दिनों के लिए क्वारंटाइन में भी रहना पड़ा। यहां तक कि खाली स्टेडियम में भी मैच खेले हैं।'जहीर अस्सी के दशक के दिग्गज बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में 78 टेस्ट मैच खेलते हुए 124 पारियों में 12 शतकों और 20 अर्धशतकों की सहायात से 5062 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 62 एकदिवसीय मैचों में 07 शतकों और 13 अर्धशतकों की मदद से 3033 रन भी बनाये।