
नई दिल्ली । पिछले साल हुए वर्ल्ड कप के बाद से ही महेंद्र सिंहर धोनी क्रिकेट से दूर हैं, मगर अब फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है। अगले महीने यूएई में होने वाले आईपीएल (आईपीएल) में धोनी मैदान पर नजर आएंगे। हालांकि धोनी ने इस साल मैदान पर वापसी कर ली थी और 29 मार्च से होने वाले आईपीएल की तैयारियों में जुट गए थे, मगर कोरोना के कारण आईपीएल को टाल दिया गया. जिससे धोनी को प्रतिस्पर्धी मुकाबले में खेलते देखने की उनके फैंस की चाहत अधूरी रह गई।
उनके प्रशंसकों की यह अब इच्छा जल्द ही पूरी होने वाली है। 19 सितंबर से 8 नवंबर के बीच यूएई में आईपीएल का 13वां सीजन आयोजित किए जाने को मंजूरी मिल गई है और चेन्नई सुपर किंग्स 15 अगस्त से पहले पहले यूएई में अपना कैंप लगाने की तैयारी में जुट गई है। यूएई रवाना होने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने अपने नए लुक से फैंस को हैरान कर दिया है। अपने नए लुक में धोनी हेयर कट और शेव के साथ नजर आए हैं। लॉकडाउन में धोनी अक्सर अपने नए लुक में नजर आते हैं। दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स में ज्यादातर खिलाड़ी 30 से अधिक उम्र के हैं । सीएसके के तीन खिलाड़ी एमएस धोनी, सुरेश रैना और हरभजन सिंह करीब सालभर से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर हैं। इसी वजह से टीम बाकी सभी टीमों के मुकाबले जल्द अभ्यास शुरू करना चाहती है।