
नई दिल्ली । भारतीय बैडमिंटन टीम को डेनमार्क में होने वाले थॉमस और उबेर कप के लिए आसान ड्रॉ मिला है। थॉमस और उबेर कप बैडमिंटन फाइनल्स तीन से 11 अक्टूबर तक होगा। बीडब्ल्यूएफ (विश्व बैडमिंटन महासंघ) के मुख्यालय कुआलालंपुर में जारी किए गए इस ड्रा में भारतीय पुरूष टीम को 2016 के चैंपियन डेनमार्क, जर्मनी और अल्जीरिया के साथ ग्रुप सी में रखा गया है, जबकि भारतीय महिला टीम को चीन, फ्रांस और जर्मनी के साथ ग्रुप डी में शामिल किया गया है। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 16 से 24 मई तक आयोजित होने था पर कोविड-19 महामारी के कारण इसे 15 से 23 अगस्त तक स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद भी ज्यादातर देशों में कोरोना महामारी का संक्रमण बढ़ने के कारण इसे दूसरी बार स्थगित कर अक्टूबर में रखा गया है।