
मुंबई । बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने कहा है कि वह आईपीएल में भाग लेने को लेकर उत्साहित हैं। रहाणे ने सोशल मीडिया के जरिये कहा कि वह आईपीएल के 13 वें सत्र में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलेंगे। रहाणे पिछले साल नवंबर में राजस्थान रॉयल्स से दिल्ली कैपिटल्स आए थे। रहाणे के आने ने दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी बेहतर होगी। कोरोना वायरस के कारण आईपीएल अब सितंबर में यूएई में होगा। रहाणे ने कहा कि वह इसमें परिवार को भी ले जाना चाहते थे पर कोरोना के खतरे को देखते हए यह इस बार संभव नहीं है। साथ ही कहा कि पिछले चार माह से घर में रहने के कारण अब खेल के लिए लय हासिल करना सबसे अहम होगा। यूएई के माहौल से तालमेल के लिए सभी को मानसिक रुप से तैयार रहना होगा। आईपीएल की शुरुआत मार्च में होनी थी पर महामारी फैलने के कारण इसे अनिश्चितकाल तक के लिए टाल दिया गया था। अब आईपीएल यूएई के तीन शहरों- दुबई, अबु धाबी, और शरजाह में खेला जाएगा।