
लेक्सिंगटन । अमेरिका की महिला टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स छह महीने के ब्रेक के बाद अब पूरी तरह फिट हैं और वापसी करना चाहती हैं। सेरेना अभी ‘टॉप सीड ओपन' की तैयारियों में लगी हैं। इस टूर्नामेंट को हाल ही में हार्ड कोर्ट टूर्नामेंट में शामिल किया गया है। इससे इस महीने न्यूयार्क में होने वाले अमेरिकी ओपन की तैयारियों का अवसर मिलेगा। मार्च के बाद यह अमेरिका में पहला डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट होगा जिसमें दर्शक नहीं जा सकेंगे। इसमें सेरेना की बहन और सात बार की ग्रैंडस्लैम विजेता वीनस विलियम्स, विक्टोरिया अजारेंका, स्लोआने स्टीफंस और उभरती हुई स्टार कोको गॉफ भी भाग लेंगी। सेरेना ने फरवरी में फेड कप के बाद से ही नहीं खेला है। सेरेना को खून के थक्के जमने और फेंफड़े संबंधित बीमारी रही हैं जिससे उन्हें कोरोना महामारी को लेकर और ज्यादा सतर्क होना पड़ा है। इस खिलाड़ी ने कहा, ‘मुझे अभी काफी बचकर रहना होगा टेनिस खेलना ठीक है पर सेहत सबसे पहले है। '