
वाशिंगटन । पेजे वेनजेंट एक बार फिर से रिंग में उतरना चाहती हैं। वेनजेंट अपने पिछले यूएफसी मुकाबले में अमांडा रिब्स से हार गयीं थीं। अब वेनजेंट ने अपने इंस्टाग्राम अकाऊंट पर अपनी बोल्ड तस्वीर साझा करते हुए रिंग में वापसी की बात कही है। पेजे ने कहा, मैं उम्मीद कर रही हं कि मैं इस साल किसी मुकाबले में हिस्सा लूंगी। मुझे उम्मीद है कि मुझे प्रमोशन भी मिलेगी। मैं जल्द से जल्द लडऩा चाहती हूं। मेरे दिमाग में अभी आगे बढऩे की ही बात आ रही है हालांकि मैं अपनी आखिरी भिड़ंत को भूली नहीं हूं। मुझे नहीं पता कि अब यह बातें कितनी देर और चलती हैं। बस मैं इसकी जल्दी उम्मीद कर रही हूं, क्योंकि मुझे निश्चित रूप से कोई चोट नहीं आई है। मैं फिर से लडऩे के लिए तैयार हूं। पिछले दिनों बेल्टर चैंपियन इलिमा-लेई मैकफारलेन ने पेजे को सलाह दी थी कि वह बेयर नकल बॉक्सिंग की ओर रुख करे। मैकफारलेन ने कहा था कि मुझे लगता है कि उसे नकल बॉक्सिंग करनी चाहिए। मुझे नहीं पता कि क्या मैं ऐसा कहने वाली हूं, पर, हां मुझे लगता है कि उसे वहीं जाना चाहिए जहां उसका इलाज हो सके। इसमें उसे अच्छी रकम भी मिलेगी।