
मैनचेस्टर । ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न ने कहा है कि जोस बटलर एक शानदार खिलाड़ी हैं और उन्हें इंग्लैंड की टेस्ट टीम में स्थायी रुप से रखा जाना चाहिये। पिछले कुछ समय में खराब प्रदर्शन के कारण बटलर को टीम में रखे जाने पर सवाल उठे थे। पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बटलर की विकेटकीपिंग भी अच्छी नहीं रही थी पर बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने शानदार अर्धशतक लगाकर टीम को हार से बचाया। खराब विकेटकीपिंग के कारण बटलर की काफी आलोचना हुई थी पर बटलर ने दूसरी पारी में कठिन हालातों में क्रिस वोक्स के साथ शतकीय साझेदारी कर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। वॉर्न ने कहा, ‘बटलर को हमेशा ही टीम में शामिल किया जाना चाहिए। वह एक बहुत अच्छे और विश्वसनीय विकेटकीपर हैं, हालांकि हर खिलाड़ी की जिंदगी में खराब दौर आता है जिससे बटरल भी हाल में गुजरे हैं। इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने कहा, ‘बटलर को अपनी क्षमताओं, खासकर बल्लेबाजी के कारण, हमेशा आपकी टीम में होना चाहिए। उनकी विकेटकीपिंग भी ठीक है, वह शांत रहते हैं और उनमें टीम का नेतृत्व करने वाले गुण हैं। वह एक संपूर्ण खिलाड़ी की तरह हैं।’वॉर्न ने कहा, ‘उन्हें अपने पर भरोसा था कि वह कठिन हालातों से बाहर निकाल सकते हैं और उनकी इस बात ने मुझे खास प्रभावित किया।’