
नई दिल्ली । टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर एमएस धोनी को कोरोना वायरस नहीं है। रांची में धोनी का कोरोना टेस्ट किया गया था,जिसमें उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। धोनी अब जल्द ही अपनी आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स से जुड़ने वाले है। सूत्रों के मुताबिक एमएस धोनी शुक्रवार को चेन्नई के लिए रवाना हो सकते हैं। बता दें आईपीएल में खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए बीसीसीआई ने बेहद ही सख्त नियम बनाए हैं। नियमों के मुताबिक हर खिलाड़ी को यूएई रवाना होने से पहले दो बार कोरोना टेस्ट कराना है। दोनों टेस्ट नेगेटिव आने के बाद ही खिलाड़ियों को आईपीएल 2020 में खेलने की इजाजत होगी। इसी नियम के तहत बुधवार को धोनी ने अपना कोरोना टेस्ट कराया।
खबर के मुताबिक रांची के गुरुनानक अस्पताल ने धोनी के फार्महाउस जाकर उनका सैंपल लिया था। बता दें कोरोना के बाद से ही धोनी सिमालिया स्थित अपने फार्महाउस पर समय बिता रहे हैं। लेकिन अब धोनी आईपीएल के लिए तैयार हैं और शुक्रवार तक वो चेन्नई सुपरकिंग्स टीम से जुड़ सकते हैं। खबरों के मुताबिक धोनी की अगुवाई में चेन्नई की टीम का एक छोटा सा कैंप लगने वाला है। धोनी इस कैंप में अपने खिलाड़ियों को यूएई की पिचों और वहां की रणनीति के बारे में जानकारी दे सकते हैं। बता दें यूएई रवाना होने से पहले धोनी और दूसरे खिलाड़ियों का एक बार फिर कोरोना टेस्ट होगा। उस टेस्ट में पास होने के बाद ही खिलाड़ी आईपीएल 2020 में खेल पाएंगे।