
जोहानिसबर्ग । क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने बेरेसफोर्ड विलियम्स को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया है जबकि अंतरिम मुख्य कार्यकारी जाक फाउल ने इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले क्रिस नेंजानी ने 15 अगस्त को अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। विलियम्स पांच सितंबर को होने वाली बोर्ड की सालाना आम बैठक तक अध्यक्ष रहेंगे। एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले 25 साल से खेल प्रशासक रहे विलियम्स वेस्टर्न प्रोविंस क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे हैं। बयान के अनुसार फाउल का कार्यकाल 15 सितंबर को खत्म होना था परा उन्होंने बीच में ही पद छोड़ दिया। उन्हें थबांग मोरो को कथित दुर्व्यवहार के लिये हटा दिये जाने के बाद मुख्य कार्यकारी बनाया गया था।