
सिडनी । मुख्य कोच जस्टिन लैंगर का मानना है कि कोरोना वायरस महामारी के बीच ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट (सीए) को कुछ कठिनाइयों का सामना करना होगा। जैसे अंतरराष्ट्रीय मैचों में कुछ स्टार खिलाड़ियों का नहीं होना और घरेलू स्पर्धाओं में कुछ समझौते करने पड़ सकते हैं। ऑस्ट्रेलियाई पुरूष टीम चार से 16 सितंबर तक वनडे और टी20 श्रृंखलायें खेलने रविवार को इंग्लैंड रवाना होगी। लैंगर का मानना है कि सीए का ध्यान अंतरराष्ट्रीय मैचों पर रहना चाहिए जो देश में क्रिकेट के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा, ‘हम अपने परिवारों से नहीं मिल सकेंगे क्योंकि हमें क्रिकेट खेलना है। कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी शायद परिवार के साथ रहने को वरीयता देकर क्रिकेट से दूर रहें। ऐसे समझौते करने पड़ेंगे।' उन्होंने कहा, ‘घरेलू क्रिकेट में भी कई बदलाव होंगे। कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी उससे भी बाहर रह सकते हैं। हमें बड़ी टीमें चुननी होंगी क्योंकि खिलाड़ी भीतर बाहर नहीं हो सकते। घरेलू क्रिकेट की लागत कम करनी होगी और मैचों की संख्या में भी कटौती करनी पड़ेगी।'