
नई दिल्ली । भारत की शीर्ष धाविका दुती चंद ने कहा है कि अर्जुन पुरस्कार के लिए चयन से उन्हें ‘ओलंपिक क्वालीफिकेशन मार्क' हासिल करने की प्रेरणा मिलेगी। दुती को 26 अन्य खिलाड़ियों के साथ अर्जुन पुरस्कार के लिए चुना गया है। 2018 एशियाई खेलों में 100 मीटर और 200 मीटर दोनों की रजत विजेता दुती का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 11.22 सेकेंड का है जो उन्होंने पिछले साल हासिल किया था। दुती ने 11.32 सेकेंड के ‘क्वालीफाइंग मार्क' को हासिल कर रियो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया था हालांकि इस बार यह 11.15 सेकेंड है। दुती ने कहा, ‘यह पुरस्कार सही समय पर मिला है। साथ ही कहा कि आपके प्रदर्शन और उपलब्धियों का सरकार द्वारा किसी भी तरह सम्मान किया जाना हमेशा खिलाड़ी के आत्मविश्वास को बढ़ाता है।' उन्होंने कहा, ‘इससे मुझे ओलंपिक के लिये मेरे प्रयासों को और अच्छा करने के लिए मजबूती मिलेगी और मेरा आत्मविश्वास बढ़ेगा। मुझे अगले साल टोक्यो में अपने दूसरे ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने और बेहतर प्रदर्शन करने की भी उम्मीद है।' दुती ने कहा, ‘11.15 सेकेंड का समय निकालना कठिन होगा पर मुझे पूरा भरोसा है कि मैं इसे हासिल कर लूंगी। इस पुरस्कार से मेरे प्रयासों को ताकत मिलेगी।'