
नई दिल्ली । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2020) के 13वें सत्र में फ्रैंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी करने जा रहे विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का कहना है कि उनकी टीम नई है और उसका लक्ष्य बेहतर प्रदर्शन कर जीत का प्रयास करना होगा। साथ ही कहा कि हम पिछली गलतियों से सबक लेकर आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे। राहुल ने कहा कि आईपीएल को उनकी टीम एक चुनौती के रुप में लेगी। आईपीएल इस साल 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच यूएई में खेला जाएगा और इसको लेकर राहुल बेहद उत्साहित हैं। राहुल ने कहा था कि उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ खेलते हुए उनसे सीखा है कि किस तरह से शांत बने रहना है।
राहुल ने साथ ही कहा, ''मैं हमेशा यही सोचकर अपना खेलता हूं कि मैं कप्तान हूं। मैदान पर मैं हमेशा यही सोचता हूं कि इन हालातों में क्या किया जा सकता था।''
वहीं अगर मैं कप्तान होता तो किसे गेंदबाजी देता। मैं हमेशा अपने दिमाग में सक्रिय रहता हूं और अब कप्तान की जिम्मेदारी निभाना उसी का एक हिस्सा भर है। मुझे पता है कि यह सोचने से ज्यादा कठिन होगा।''
राहुल ने कहा, ''मैं मैदान पर उतरूंगा और उसी पल निर्णय लेने की कोशिश करूंगा। आप बहुत ज्यादा प्लान नहीं कर सकते हैं, क्योंकि इससे संशय पैदा हो जाएगा।'' आईपीएल के दौरान दर्शकों की कमी के बारे में वह चिंतित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हमें स्थिति के अनुकूल होना होगा। हमें तीन सप्ताह के अभ्यास सत्र का अच्छी तरह से उपयोग करने की जरूरत है।