
नई दिल्ली । भारतीय फुटबॉल टीम के डिफेंडर संदेश झिंगन ने कहा कि टीम का अंतिम लक्ष्य आगामी फीफा विश्व कप के लिए क्वालीफाई करना है। संदेश ने मान कि यह लक्ष्य आसान नहीं है, इसलिए टूर्नामेंट में जगह बनाने के लिए भारतीय टीम को नियमित रूप से एएफसी एशियाई कप में भाग लेने के साथ ही फीफा रैंकिंग में शीर्ष 100 से शीर्ष 50 में पहुंचना होगा। झिंगन ने कहा कि हमारा अंतिम लक्ष्य विश्व कप के लिये क्वालीफाई करना है पर इसके लिए कुछ कदम हमें उठाने होंगे जैसे नियमित रूप से एएफसी एशियाई कप में खेलना, शीर्ष 100 में पहुंचना, फिर शीर्ष 50 में पहुंचना। इसके साथ ही घरेलू और विदेशी मैदानों पर बेहतर खेल के साथ टूर्नामेंट जीतने होंगे। उन्होंने कहा, शारीरिक और मानसिक रूप से आपको संतुलन बनाए रखना होगा। बतौर खिलाड़ी हमें जीत के लिये आक्रामक होकर खेलना होगा। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहतर हुआ है पर हमें और प्रयास करने होंगे।