
नई दिल्ली । चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के क्रिकेटर सुरेश रैना के आईपीएल शुरु होने से पहले ही स्वदेश लौट आने के कारणों पर अब तक अटकलें लगायी जा रहीं थी पर अब या साफ हो गया है कि रैना कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए स्वदेश लौटे हैं। इससे पहले कहा था रहा था कि रैना करीबी रिश्तेदारों पर हुए हमले को देखते हुए ही वापस लौटे होंगे। वहीं सीएसके ने भी ट्वीट करके जानकारी दी कि पारिवारिक कारणों के चलते रैना की वापसी हुई है साथ ही कहा था कि वह इस क्रिकेटर के साथ है। पठानकोट में कुछ हमलावरों ने लूटपाट के इरादे से उनकी बूआ और फूफा के घर पर हमला बोल दिया था इसमें उनकी बुआ गंभीर हालत में हो गयी थी जबकि फूफा की मौत हो गयी। अब आ रही जानकारी के अनुसार रैना सीएसके टीम में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए वापस आये हैं, क्योंकि उनके परिवार के साथ जब यह घटना हुई थी उस समय वह चेन्नई में ही थे।
सीएसके के दो खिलाडि़यों सहित कुल 13 लोगों को संक्रमण हुआ है। रैना की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई थी पर टीम में संक्रमण होने संक्रण से वह परेशान थे। यहा भी कहा जा रहा है कि कोरोना के इतने मामले आने के बाद रैना खेलने की पक्ष में नहीं थे। वह अपने परिवार के पास लौटना चाहता थे।