
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 13वां एडिशन यूएई में हो रहा है। 19 सितंबर से लेकर 10 नवंबर के बीच लीग स्टेज के मुकाबले होंगे। पहले इस लीग का आयोजन मार्च से मई के बीच होना था, लेकिन कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते इसे टालना पड़ा। इसी के चलते बीसीसीआई ने इस बार लीग का आयोजन यूएई में करवाने का फैसला किया है। अबू धाबी यूएई के उन तीन मैदानों में है, जहां इस बार आईपीएल का आयोजन किया जाएगा।
शेख जायद स्टेडियम में लीग स्टेज के कुल 20 मैच खेले जाएंगे। दुबई में 24 और शारजाह में कुल 12 लीग मैच होंगे। प्लेऑफ का शेड्यूल अभी जारी नहीं किया गया है। साल 2014 में जब आईपीएल का पहला हिस्सा यूएई में खेला गया था, तब इस स्टेडियम में आईपीएल के मुकाबले हुए थे। इस मैदान पर दर्शकों की क्षमता कुल 20 हजार है। हालांकि इस बार लीग को कोरोना के चलते खाली स्टेडियम में ही करवाने का फैसला किया गया है। आईपीएल के इस सीजन का पहला मैच जो मुंबई इंडियंस और चेन्नै सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा, उसका आयोजन इसी मैदान पर होगा। इस मैदान पर पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 2006 में खेला गया था। अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड ने अपना पहला टी20 इंटरनैशनल मुकाबला भी इसी मैदान पर खेला था। यह मैच फरवरी 2010 में खेला गया था। वहीं पाकिस्तान ने नवंबर 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ यहां टेस्ट मैच खेला था। पाकिस्तान के बाहर यूएई ही उसका घरेलू मैदान है।