
नई दिल्ली । इसे किस्मत ही कहेंगे कि धमाकेदार बल्लेबाजी शानदार छक्के लगाने की क्षमता और महज एक ओवर में पूरा खेल पलटने का दम रखने वाले खिलाड़ी शशांक सिंह को दो सालों से आईपीएल डेब्यू का इंतजार है। शशांक 2 साल से आईपीएल का हिस्सा है लेकिन इसके बावजूद उसे एक भी मैच खेलने को नहीं मिला। शशांक बेहतरीन बल्लेबाज होने के साथ-साथ एक अच्छे ऑफ स्पिनर भी हैं लेकिन उन्हें पिछले दो सालों से आईपीएल डेब्यू का इंतजार है। शशांक सिंह मुंबई के रहने वाले हैं लेकिन मौके नहीं मिलने की वजह से वो छत्तीसगढ़ की ओर से रणजी ट्रॉफी खेलते हैं। आईपीएल 2020 में शशांक राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा हैं, जिन्हें इस टीम ने साल 2019 में 30 लाख रुपये में खरीदा था। 13वें सीजन के लिए भी राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें अपनी टीम में बरकरार रखा। हालांकि राजस्थान ने उन्हें पिछले सीजन में कोई मौका नहीं दिया। इससे पहले साल 2018 में शशांक सिंह को दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा था लेकिन उन्हें बिना मौका दिये ही रिलीज कर दिया गया। शशांक को इस बार उम्मीद होगी कि उन्हें आईपीएल में डेब्यू का मौका मिले और वो खुद को साबित कर सकें।
28 साल के शशांक सिंह ने क्रिकेट का ककहरा मुंबई में सीखा। लेकिन कम मौकों के चलते वो छत्तीसगढ़ गए और उन्हें 9 दिसंबर को पहला रणजी ट्रॉफी मैच खेलने का मौका मिला। शशांक ने रणजी ट्रॉफी में 33.66 की औसत से 202 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले हैं। लिस्ट ए क्रिकेट में शशांक ने 31.30 की औसत से 313 रन बनाए हैं। टी20 की 17 पारियों में शशांक ने 19 की औसत से 247 रन बनाए हैं। लेकिन शशांक को टी20 क्रिकेट में एक बड़ा हिटर कहा जाता है। वो अपने छोटे से टी20 करियर में 13 छक्के और 19 चौके लगा चुके हैं। शशांक अच्छी ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते हैं। उम्मीद है कि इस खिलाड़ी को एक बार आईपीएल में अपना हुनर दिखाने का मौका मिले, क्योंकि पिछले दो सीजन से तो ये खिलाड़ी बस बेंच पर बैठा है और साथी खिलाड़ियों को पानी पिला रहा है।