
मुम्बई । बल्लेबाज सुरेश रैना की चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) में वापसी की संभावनाएं समाप्त हो गयी हैं। रैना निजी कारणों से आईपीएल के तीसरे सत्र से वापस आ गये थे। आईपीएल में सीएसके के खराब प्रदर्शन को देखते हुए प्रशंसक रैना की वापसी की मांग कर रहे थे। वहीं स्वयं रैना ने कहा था कि वह कभी भी वापसी कर सकते हैं पर अब यह संभावनाएं समाप्त होती नजर आ रही हैं। इसका कारण यह है कि सीएसके की वेबसाइट पर से रैना का नाम हटा दिया गया है। टीम के सेक्शन सभी खिलाड़ियों के नाम हैं, लेकिन वहां रैना का नाम नहीं है। इससे यह तो तय हो गया कि रैना इस सीजन में वापसी नहीं करने वाले हैं। इससे पहले रैना ने भी सीएसके को ट्विटर पर अनफॉलो कर दिया।वहीं चेन्नई की लगातार दूसरी हार के बाद सोशल मीडिया पर प्रशंसक रैना की वापसी की मांग कर रहे थे। रैना ने शनिवार को एक ट्वीट किया जहां वो वैष्णो देवी में दिख रहे हैं। इसके अलावा रैना ने हाल ही में जम्मू कश्मीर पुलिस के डीजीपी से मुलाकात की थी और माना जा रहा है कि वह राज्य के खिलाड़ियों को ट्रेनिंग भी दे सकते हैं।