
दुबई । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीए) के सुपर ओवर तक पहुंचे रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हराने से उत्साहित रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि यह एक बेहद उतार-चढ़ाव भरा मुकाबला रहा है। कोहली ने मुंबई इंडियंस की टीम की तारीफ करते हुए की। उन्होंने कहा कि वे काफी अच्छा और संयम के साथ खेले। ।
कोहली ने कहा, 'हमें एक करीबी जीत मिली और मैदान पर इस तरह की छोटी चीजों पर हम असल में ध्यान देना चाहते हैं।' सुपर ओवर में विराट और एबी डि विलियर्स बल्लेबाजी करने उतरे। इस पर कप्तान ने कहा कि हमने विचार किया कि इन हालातों में ऐसे कौन से बल्लेबाज होंगे जो दौड़कर दो रन ले सकते हैं और इसी वजह से मैं और एबी मैदान पर उतरे। यह मैदान पर उतरकर जिम्मेदारी लेने की बात थी।' बैंगलोर की टीम हालांकि यह मुकाबला जीत गई लेकिन उसके खिलाड़ियों ने कुछ कैच छोड़ दिया थे। इसपर कोहली ने भी माना कि टीम की फील्डिंग पर काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, 'हमें फील्डिंग पर काम करने की जरूरत है। अगर हमने मौकों का फायदा उठाया होता तो यह मैच इतना कठिन नहीं होता।' आरसीबी की टीम ने एडम जंपा के ही एक ओवर में पोलार्ड के दो कैच छोड़े थे। वहीं आरसीसबी की ओर से सुपर ओवर युवा नवदीप सैनी ने किया था। विराट ने नवदीप की गेंदबाजी को भी सराहा है।