
टोक्यो । टोक्यो ओलंपिक की आयोजन समिति ने कहा है कि ओलंपिक मशाल रिले के मार्ग और कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। आयोजन समिति के अनुसार ओलंपिक मशाल रिले की शुरुआत 25 मार्च 2021 को फुकुशिमा प्रायद्वीप के जे विलेज ट्रेनिंग सेंटर से शुरू होगी और यह जापान के सभी 47 प्रांतों से गुजरेगी। हर प्रांत में मशाल रिले पहुंचने की तारीख 2020 के निर्धारित दिन से एक दिन पहले किया गया है। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति और 2020 के बीच वार्ता में मशाल रिले के बारे में विस्तृत जानकारी पर बात की गई जिसमें गाड़ियों के काफिले को छोटा रखने और इसके उद्घाटन तथा रिले के दौरान होने वाले उत्सवों को सादगीपूर्ण रखने पर सहमति बनी हुई हैं। टोक्यो 2020 ने कहा कि वह कोरोना वायरस के मामले को देखते हुए स्वास्थ्य प्रशासन और विशेषज्ञों के साथ इवेंट के सुरक्षित आयोजन पर चर्चा कर रहा है। वहीं पैरालम्पिक मशाल रिले का आय़ोजन अगले साल 12 से 24 अगस्त तक किया जाएगा और इसके कार्यक्रम में भी कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है।