
नई दिल्ली । कोरोना महामारी के कारण मार्च से ही बंद तरणताल (स्वीमिंग पूल) इसी महीने 15 अक्टूबर से खुल सकते हैं। इससे ओलंपिक की तैयार कर रहे तैराकों को लाभ होगा। ओलंपिक क्वालीफाई करने की कोशिशों में लगे तैराकों को अभी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में अभ्यास करना पड़ रहा है।केन्द सरकार ने खिलाड़ियों के अभ्यास के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले स्विमिंग पूल को खोलने की अनुमति देने की प्रक्रिया शुरु कर दी है इसके लिए खेल मंत्रालय द्वारा जारी मानक परिचालन प्रक्रिया जारी की जाएगी। तैराकों की लगातार शिकायतों के बाद भारतीय खेल प्राधिकरण ने अगस्त में दुबई में ट्रेनिंग शिविर आयोजत किया था जिसमें वीरधवल खाड़े, श्रीहरि नटराज, साजन प्रकाश और कुशाग्र रावत को हिस्सा लेना था। वहीं खाड़े ने इससे हटने का फैसला किया था और कहा था कि वह भारत में स्वीमिंग पूल खुलने के बाद ही अभ्यास करेंगे। बल्कि उन्होंने हाल में कहा था कि वह अपनी सरकारी नौकरी पर ध्यान लगा रहे हैं। तैराकों को दुबई की एक्वा नेशन स्विमिंग अकादमी में ट्रेनिंग करनी थी। उन्हें टोक्यो ओलंपिक से पहले दो महीने के लिये कोच ए सी जयराजन के साथ वहां जाना था जिसका खर्चा 35 लाख रूपये के करीब होता।