
नई दिल्ली । पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत अरुण जेटली के बेटे रोहन जेटली ने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा है। जेटली 1999 से 2013 तक 14 साल तक इस पद पर रहे थे। अब रोहन का भी डीडीसीए अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है। रोहन ने कहा, "मैंने नामांकन भर दिया है पर क्रिकेट प्रशासन आसान नहीं है। जो चीजें डीडीसीए के लिए जरूरी है वो की जानी चाहिए।" रोहन के खिलाफ केवल सुनील कुमार गोयल ने नामांकन भरा था पर माना जा रहा है कि वह 10 अक्टूबर को अपना नाम वापस ले लेंगे। इससे पहले रोहन ने कहा था कि वह आम सहमति होने पर ही मैदान में उतरेंगे।
रोहन को डीडीसीए के बाकी सभी समूहों से समर्थन मिला है हालांकि बाकी पदो के लिए कोई आम सहमति नहीं बनी है। डीडीसीए में छह पदों के लिए 17 से 20 अक्टूबर के बीच चुनाव होने हैं। इसमें अध्यक्ष, कोषाध्याक्ष और चार निदेशक हैं।। कोषाध्यक्ष के लिए 19 लोगों ने नामांकन भरा है, लेकिन एक या दो लोगों के अंत तक इस दौड़ में बने रहने की उम्मीद है बाकी के लोग अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सीके. खन्ना की पत्नी शशि खन्ना ने इस पद के लिए नामांकन भरा है और वह मजबूत दावेदार लग रही हैं।