
नई दिल्ली । अनुभवी महिला मुक्केबाज एमसी मेरीकॉम टोक्यो ओलंपिक खेलों की तैयारियों के लिये इटली और फ्रांस में 52 दिन के ट्रेनिंग-कम-टूर्नामेंट दौरे में नहीं जाएंगी। छह बार की विश्व चैम्पियन मेरीकॉम इस समय डेंगू से उबर रही हैं और उन्होंने कोरोना महामारी के कारण इस यात्रा से इंकार कर दिया है। मेरीकॉम ने कहा कि मैं डेंगू के कारण पिछले दो सप्ताह से बीमार हूं। मैं अब काफी बेहतर हूं पर अभी यात्रा नहीं करूंगी। मैं दिल्ली में रहूंगी और यहीं ट्रेनिंग करूंगी। जहां तक ट्रेनिंग के लिए विदेश जाने की बात है तो अगले साल देखेंगे, तब तक कोरोना का टीका आने की उम्मीदें हैं। वहीं ओलंपिक क्वालीफाई करने वाले दस पुरूष और छह महिला मुक्केबाजों सहित सहयोगी स्टाफ के कुल 28 सदस्यीय दल इस दौरे पर जाएंगे। इसमें अमित पंघाल (52 किग्रा), आशीष कुमार (75 किग्रा), सतीश कुमार (+91 किग्रा), सिमरनजीत कौर (60 किग्रा), लवलीना बोरगोहेन (69 किग्रा) और पूजा रानी (75 किग्रा) भी शामिल हैं।