
अफगानिस्तान के युवा क्रिकेटर नजीब ताराकई की सड़क हादसे के कारण मौत हो गयी है। ताराकई ने मंगलवार को अस्पताल में अंतिम सांसें लीं। वह शुक्रवार को एक कार दुर्घटना के बाद से ही कोमा में थे। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व मीडिया मैनेजर एम. इब्राहिम मोमंद ने कहा कि ताराकई को हादसे के बाद नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह अस्पताल में गहन चिकित्सा इकाई में थे।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने ताराकई के निधन पर शोक व्यक्त किया है। एसीबी ने ट्वीट कर इस बड़ी क्षति पर दुख जताया है। एसीबी ने ट्वीट किया, 'एसीबी और क्रिकेट को प्यार करने वाले अफगानिस्तान के आक्रामक सलामी बल्लेबाज और बेहद अच्छे इंसान 29 वर्षीय नजीब ताराकई के निधन की दिल तोड़ने वाली और अपूर्णनीय क्षति से सभी काफी दुखी है।' ताराकई ने अफगानिस्तान के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2014 में डेब्यू किया। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेला। यहां से उन्होंने 12 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले और 21.50 के औसत और 122.85 के स्ट्राइक रेट से 258 रन बनाए। उनका सर्वाधिक स्कोर 90 रहा जो उन्होंने मार्च 2017 में आयरलैंड के खिलाफ ग्रेटर नोएडा में बनाए। नजीब ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला सितंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम मीरपुर में खेला था।