
शारजाह । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 28वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बल्लेबाज एबी एबी डि विलियर्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ खेली अपनी पारी में केवल 33 गेंद पर 73 रन बनाये। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 6 छक्के लगाए। इसमें दो छक्के तो इतने बड़े थे कि गेंद शारजाह स्टेडियम के बाहर सड़क पर आ गई। इससे सड़कों पर जाम जैसी हालत बन गयी।
यह घटना आरसीबी की पारी के 16वें ओवर की है उस समय केकेआर के तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी गेंदबाजी कर रहे थे। उनके ओवर की चौथी गेंद पर डि विलियर्स ने करारा शॉट लगाया। तक गेंद सड़क से गुजर रही एक कार से जा जा टकराई जिससे थोड़ी देर के लिए जाम लग गया। डि विलियर्स ने एक और शॉट ऐसा ही मैदान के बाहर मारा। डि विलियर्स के शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पर दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने भी ट्वीट किया है। रबाडा ने लिखा है, 'एबी डि विलियर्स, अब आप कारों को भी हिट कर रहे हो।'