YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

एक जीत के साथ ही नडाल होंगे हजार मैच जीतने वाले खिलाड़ियों में शामिल 

एक जीत के साथ ही नडाल होंगे हजार मैच जीतने वाले खिलाड़ियों में शामिल 

पेरिस ।  फ्रैंच ओपन विजेता स्पेन के राफेल नडाल को अपनी 1000वीं जीत के लिए केवल एक जीत चाहिये। नडाल ने फ्रेंच ओपन में 102 मैचों में यह 100वीं जीत थी जबकि उनके करियर की यह 999वीं जीत थी। वहीं करियर में सर्वाधिक जीत के मामले में अब नडाल से आगे अमेरिका के इवान लेंडल 1068, स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर 1242 और अमेरिका के जिमी कोनर्स 1274 हैं। फेडरर के नाम 20 ग्रैंड स्लेम खिताब हैं और नडाल उनकी बराबरी पर आ गये हैं। फ्रेंच ओपन के बाद जोकोविच और नडाल वर्ल्ड रैंकिंग में क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। हालांकि इन दोनो के बीच अब भी छठे वर्ष साल का समापन नंबर एक के रुप में करने के लिए टक्कर जारी है। ऐसे में जोकोविच अगर 15 से 22 नवम्बर तक लंदन में होने वाले विश्व टूर फाइनल्स को जीतते हैं तो वह अपने करियर में छठी बार साल का समापन नंबर एक के रूप में करेंगे। वहीं नडाल के पास भी नंबर एक के रूप में साल का समापन करने का अवसर बना हुआ है। लंदन विश्व टूर फाइनल्स के लिए जोकोविच और नडाल के अलावा ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम, यूनान के स्तेफानोस सितसिपास, रुस के डेनिल मेदवेदेव और जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने भी क्वालीफाई किया है। 
 

Related Posts