YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

धवन - अय्यर के अर्धशतक, जीत के साथ दिल्ली की शीर्ष पर वापसी

धवन - अय्यर के अर्धशतक, जीत के साथ दिल्ली की शीर्ष पर वापसी

दुबई  । आईपीएल 20 - 20 क्रिकेट के एक लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 14 रन से पराजित कर दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 167 रन बनाए जिसके जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 148 रन ही बना सकी। राजस्थान रॉयल्स के चार बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुंच सके। स्टीव स्मिथ, रियान पराग, जोफ्रा आर्चर और श्रेयस गोपाल ने एक-एक रन ही बनाया। राजस्थान के लिए रॉबिन उथप्पा ने 27 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की सहायता से 32 रन का योगदान दिया। उन्हें एनरिक नॉर्टजे ने बोल्ड कर दिया। संजू सैमसन को 18 गेंदों में 2 छक्के लगाने के बाद 25 रन के स्कोर पर अक्षर पटेल ने बोल्ड कर दिया। राजस्थान के लिए सर्वाधिक 41 रन का योगदान बेन स्टोक्स ने दिया। उन्होंने 35 गेंदों में छह चौके की सहायता से 41 रन बनाए। उन्हें तुषार देशपांडे ने सब्सीट्यूट के हाथों कैच कराया। जोस बटलर को एनरिक नॉर्टेजे ने बोल्ड कर दिया। उन्होंने 9 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की सहायता से 22 रन बनाए। बाकी के बल्लेबाज कोई खास योगदान नहीं दे सके। दिल्ली के लिए एनरिक नॉर्टेजे ने दो, रबाडा, देशपांडे, अक्षर पटेल और अश्विन ने एक-एक विकेट लिए।
इससे पहले दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ओपनर पृथ्वी शॉ पहली ही गेंद पर जोफ्रा आर्चर द्वारा बोल्ड कर दिए गए। अजिंक्य रहाणे भी 9 गेंदों में 2 रन बनाकर  जोफ्रा आर्चर द्वारा  रॉबिन उथप्पा को लपकवा दिए गए। किंतु इसके बाद शिखर धवन और श्रेयस अय्यर ने 85 रन की साझेदारी करके दिल्ली को उबारने की कोशिश की। शिखर धवन ने 33 गेंदों में छह चौके और दो छक्के की सहायता से 57 रन बनाए। उन्हें श्रेयस गोपाल की गेंद पर कार्तिक त्यागी द्वारा लपक लिया गया। जल्द ही श्रेयस अय्यर भी कार्तिक त्यागी की गेंद पर जोफ्रा आर्चर को कैच दे बैठे। उन्होंने 43 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के की सहायता से 53 रन बनाए। निचले क्रम में मार्कस स्टोइनिस ने धीमा खेला। वे 19 गेंदों में एक चौके की सहायता से 18 रन ही बना सके। उन्हें जोफ्रा आर्चर ने राहुल तेवतिया के हाथों कैच करा दिया। एलेक्स कैरी भी 13 गेंदों में बड़ा स्ट्रोक लगाए बिना केवल 14 रन बनाकर जयदेव उनादकट की गेंद पर जोफ्रा आर्चर द्वारा लपक लिए गए। अक्षर पटेल को उनादकट ने कार्तिक के हाथों कैच करा दिया। दिल्ली ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 161 रन बनाए। राजस्थान के लिए जोफ्रा आर्चर ने तीन, जयदेव उनादकट ने दो, कार्तिक त्यागी और श्रेयस गोपाल ने 1 - 1 विकेट लिए।
 

Related Posts