YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

  कार्तिक के केकेआर की कप्तानी छोड़ने की 12 दिन पहले कर दी थी मनोज तिवारी ने भविष्यवाणी 

  कार्तिक के केकेआर की कप्तानी छोड़ने की 12 दिन पहले कर दी थी मनोज तिवारी ने भविष्यवाणी 

नई दिल्ली । इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी कर रहे दिनेश कार्तिक ने अपना पद छोड़ दिया है। कार्तिक ने बीच सीजन में ही केकेआर की कप्तानी को अलविदा कह दिया। कार्तिक ने कप्तानी छोड़ने की वजह अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देने के वजह से छोड़ी।हालांकि कार्तिक के कप्तानी से हटने की अटकलें काफी समय पहले से ही शुरू हो गई थी। टीम इंडिया के क्रिकेटर मनोज तिवारी ने 12 दिन पहले ही उनके कप्तानी से हटने की आशंका जता दी थी। मनोज तिवारी सीजन में किसी टीम का हिस्सा नहीं हैं लेकिन वहां बतौर क्रिकेट एक्सपर्ट जुड़े हुए हैं। मनोज तिवारी ने 4 अक्टूबर को इसकी आशंका जाहिर की थी कि दिनेश कार्तिक को कप्तानी से हटाया जा सकता है और उनकी जगह ऑयन मॉर्गन को ये जिम्मेदारी मिल सकती है। अब 12 दिन बाद मनोज तिवारी की ये बात सही साबित हो गई. जिसे उन्होंने ट्वीट कर अपने फैंस को बताया। मनोज तिवारी ने ट्वीट कर लिखा ,बीच सीजन में केकेआर जैसी बड़ी टीम की कप्तानी छोड़ने के लिए हिम्मत की जरूरत होती है।मुझे उम्मीद है कि दिनेश कार्तिक बतौर बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करने वाले है। आकाश चोपड़ा ने लिखा, केकेआर का आज मुकाबला है, और उन्होंने ये फैसला लिया है।ऑयन मॉर्गन की आईपीएल 2020 में फॉर्म वैसी नहीं है जितनी उनसे उम्मीद है। टूर्नामेंट में एक और टीम है जिसका विदेशी कप्तान खराब फॉर्म से जूझ रहा है।
 

Related Posts