
क्राइस्टचर्च । न्यूजीलैंड दौरे पर पहुंची वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का पृथकवास शुरु हो गया है। इंडीज टीम 27 नवंबर से शुरू होने वाली टी20 अंतरराष्ट्रीय और टेस्ट श्रृंखला से पहले न्यूजीलैंड में स्वास्थ्य जांच के बाद दो सप्ताह के पृथकवास पर भेज दी गयी है। वहीं आईपीएल में भाग लेने वाले खिलाड़ी इसमें बाद में जुड़ेंगे। बाकि सभी खिलाड़ी बारबाडोस से लंदन और दुबई होते हुए ऑकलैंड हवाई अड्डे पर पहुंचे। आकलैंड से टीम क्राइस्टचर्च पहुंची जहां अभ्यास शुरू करने के पहले दल के सदस्य पृथकवास पर चले गए।
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट किया कि टीम न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च हवाई अड्डे पर उतर गई है। साथ ही कहा कि दल के सभी सदस्य न्यूजीलैंड पहुंचने के बाद स्वास्थ्य के पहले परीक्षण में सफल रहे है और वे अभ्यास शुरू करने से पहले पृथकवास पर रहेंगे। वेस्टइंडीज पहली टीम है जो कोरोना वायरस महामारी के दौरान भी दो अलग-अलग देशों के दौरे पर पहुंची है। इंडीज टीम इससे पहले इंग्लैंड के दौरे पर गयी थी। इस दौर पर टी20 श्रृंखला के मैच 27, 29 और 30 नवंबर को खेले जाएंगे। वहीं इसके बाद साल के अंत में दो टेस्ट मैच तीन से सात दिसंबर और 11 से 15 दिसंबर तक खेले जाएंगे।