
नई दिल्ली । अफगानिस्तान के युवा गेंदबाज मुजीब उर रहमान की शादी के अवसर पर उनकी टीम के साथी खिलाड़ी जमकर नाचते गाते नजर आये हैं। मुजीब की शादी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। आईपीएल-13 में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेले 19 साल के इस स्पिनर की पार्टी में अफगानिस्तान के साथी क्रिकेटरों ने जमकर डांस किया। दुनिया के दूसरे नंबर के टी20 गेंदबाज मुजीब ने पिछले साल अक्टूबर में सगाई की थी। उनकी शादी की पार्टी के इस वीडियो में मोहम्मद नबी और गुलबदीन नैब के अलावा कुछ और क्रिकेटर भी डांस करते हुए नजर आये हैं। इस वीडियो में सभी घूम-घूम कर डांस कर रहे हैं।
अब तक 60 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले मुजीब के लिए हाल में यूएई में समाप्त हुआ आईपीएल का 13वां सत्र अच्छा नहीं रहा। वह लोकेश राहुल की कप्तानी वाली टीम किंग्स इलेवन पंजाब से केवल 2 मैचों में उतर पाये। यहां भी एक भी विकेट नहीं ले पाए। मुजीब की टीम पंजाब भी छठे स्थान पर रही और प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाइ नहीं कर सकी। मुजीब अब जल्द ही बिग बैश लीग में ब्रिसबेन हीट की ओर से खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे।