
सिडनी । ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर मिचेल स्वेपसन ने कहा है कि क्रिकेट सीरीज के दौरान विराट कोहली सहित प्रमुख भारतीय बल्लेबाजों के सामने गेंदबाजी करना किसी परीक्षा के समान होगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एकदिवसीय और टी20 सीरीज के बाद चार मैचों की टेस्ट सीरीज भी होगी। जिसका पहला मैच 17 दिसंबर को एडिलेड में खेला जाएगा।
स्वेपसन ने कहा, 'आप अपने को श्रेष्ठ बल्लेबाजों के खिलाफ परखना चाहते हैं और इसमें कोई छुपाने वाली बात नहीं है कि कोहली अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम के साथ यहां आये हैं। मेरे लिए यह एक और चुनौती है और एक चीज जो मुझे काफी उत्सुक कर रही है वह यह कि मेरे पास अपने को एक शानदार बल्लेबाजी के सामने जांचने का अवसर मिला है। भारतीय कप्तान की बल्लेबाजी विश्वस्तरीय है। ऐसे में उनको गेंदबाजी करने का कोई भी मौका मेरे लिए एक टेस्ट और परिक्षा होगी, इसलिए मैं इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। मैं अपने को चारों ही टेस्ट मैचों के लिए तैयार कर रहा हूं।' स्वेपसन हालांकि ऑस्ट्रेलिया टीम में दूसरे स्पिनर के तौर पर शामिल किए गए हैं। टीम में मुख्य स्पिनर के तौर पर नाथन लॉयन को शामिल किया गया है। ऐसे में भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में स्वेपसन को अवसर मिलने की कम ही संभावनाएं हैं।