
सिडनी । ऑस्ट्रेलिया तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज से पहले अपनी पत्नी एलिसा हिली के साथ समय बिताने के लिए छुट्टी ली है। स्टार्क भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज से पहले एक सप्ताह तक महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) विलेज में अभ्यास करेंगे हालांकि इसके लिए उन्हें पृथकवास की अवधि से भी गुजरना होगा। उनकी पत्नी हिली इस समय जारी डब्ल्यूबीबीएल में सिडनी सिक्सर्स की ओर से खेल रहीं हैं। न्यू साउथ वेल्स में पिछले कुछ दिनों से कोरोना महामारी का एक भी मामला न आने के कारण क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने डब्ल्यूबीबीएल में खिलाड़ियों को अपनी सुविधा से अभ्यास का अवसर देने का निर्णय लिया है।कोविड मामला न आने के कारण डब्ल्यूबीबीएल विलेज में नियमों में थोड़ी राहत दी गयी है। अब खिलाड़ी बाहर जाकर खाना ला सकते हैं, कॉफी बीच, गोल्फ ट्रिप्स पर जा सकते हैं। एक रिपोर्ट में इस बात को कहा गया है कि स्टार्क आने वाले कुछ दिनों में विलेज में आएंगे और एक सप्ताह तक अपनी पत्नी के साथ रहेंगे।