
लंदन । इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने अगले साल की शुरुआत में होने वाले पाकिस्तान दौरे को रद्द करने का फैसला लिया है। इंग्लैंड को अपने इस पाक दौरे में सीमित ओवरों की सीरीज खेलनी थी। लागत और उपलब्धता के आधार पर ये दौरा रद्द होना तय है। वहीं इसके नहीं होने से अब इंग्लैंड के प्रमुख खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई बिग बैश लीग में खेलेंगे। इससे पहले अगस्त में पाक टीम तीन मैचों की टेस्ट और तीन मैचों टी20 सीरीज के इंग्लैंड दौरे पर गई थी। इस दौरान इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज जीती थी जबकि टी20 सीरीज 1-1 से ड्रा रही थी। इंग्लैंड ने आखिरी बार पाक का दौरा 2005 में किया था और 2022 में टेस्ट सीरीज खेलने का पहले ही कार्यक्रम तैयार है। वहीं पाक क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने देश के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए ईसीबी के समर्थन की तुलना में जल्द यात्रा की इच्छा व्यक्त की है। उसका कहना है कि ईसीबी आने पफैसले पर पफिर विचार करे।