
नई दिल्ली । दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा है कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में बल्लेबाज केएल राहुल और चेतेश्वर पुजारा के पास अपने को साबित करने का अच्छा अवसर है। हरभजन ने कहा ''विराट कोहली पहले टेस्ट मैच के बाद स्वदेश वापस लौट जाएंगे, ऐसे में राहुल जैसे खिलाड़ी के लिए अवसर बर रहा है। भज्जी ने कहा कि विराट बड़े खिलाड़ी हैं और वह जब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाते हैं तो रन बनाते हैं। इस बार उनके नहीं होने से अन्य खिलाड़ियों के पास अपनी क्षमताओं को दिखाने का अवसर है।''
हरभजन ने साथ ही कहा, ''अगर रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज में पारी की शुरुआत करते हैं तो यह बड़ी बात होगी। रोहित ने 2019-20 में भारत के लिए टेस्ट सीरीज में पारी की शुरुआत की थी। इससे पहले रोहित को चोट की वजह से न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट में बाहर रहना पड़ा था।वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वापसी करेंगे।'' उन्होंने कहा, ''विराट कोहली की गैरमौजूदगी को इस लिहाज से देखा जाना चाहिए। राहुल, पुजारा अच्छे बल्लेबाज हैं और उन्हें अपने को साबित करने का अवसर मिलेगा।'' वहीं राहुल के टेस्ट टीम में चयन की कई लोगों ने आलोचना की है, क्योंकि उन्होंने अपने आईपीएल फॉर्म के आधार पर टेस्ट टीम में वापसी की है।