YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

मैदान के बाहर अलग है विराट का अंदाज :  जाम्पा 

मैदान के बाहर अलग है विराट का अंदाज :  जाम्पा 

सिडनी । ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जाम्पा ने कहा है कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली जहां मैदान के अंदर बेहद आक्रामक और जुनूनी हैं। वहीं मैदान के बाहर उनका व्यवहार बेहद अलग है। जाम्पा ने कहा कि कोहली मैदान के बाहर काफी मस्त रहते हैं और वह उनका व्यवहार क्रिकेट मैदान की तुलना में एकदम विपरीत रहता है। जाम्पा आईपीएल के 13 वें सत्र में विराट की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में शामिल थे और इसलिए वह विराट के साथ ड्रेसिंग रूम में भी रहे हैं। जाम्पा ने कहा, 'कोहली वह नहीं हैं, जो आप उनको मैदान पर देखते हैं। वह हारने से काफी नफरत करते हैं। वह बाकी सभी लोगों के मुकाबले खुद को ज्यादा दिखाते हैं। एक बार जब वह मैदान से बाहर निकल जाते हैं, तो वह एकदम मजेदार इंसान हैं। वह बस में यूट्यूब देखते हैं, वह काफी तेज हंसते हैं।' जाम्पा ने बताया कि कोहली के साथ बात करने में काफी मजा आता है, उन्होंने कहा कि एक बार कोहली ने उनको अपना नेपाल जाने का किस्सा भी सुनाया था। जाम्पा ने कहा कि कोहली हमेशा मेरे से अपने नई कॉफी मशीन के बारे में भी बात करते थे और वह काफी अच्छे इंसान हैं। जम्पा ने विराट को करीब सात बाहर आउट भी किया है। इस रिकॉर्ड पर जाम्पा ने कहा कि मैंने उनको सात बार आउट किया है, लेकिन मेरी इकॉनमी भी छह रन से ऊपर की रही है और अब जब हम काफी करीबी हो गए हैं, तो यह मुकाबला काफी रोमांचक होगा।
 

Related Posts