YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

 भारतीय तेज गेंदबाजों का सामना करने तैयार हैं स्मिथ : मैक्डोनाल्ड

 भारतीय तेज गेंदबाजों का सामना करने तैयार हैं स्मिथ : मैक्डोनाल्ड


सिडनी ।ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच एंड्रर्यू मैक्डोनाल्ड ने कहा है कि अनुभवी बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ भारतीय तेज गेंदबाजों के आक्रमण का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज 17 दिसम्बर से शुरू हो रही है और टीम इंडिया के पास जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और उमेश यादव जैसे तेज गेंदबाज हैं जो लगातार 140-145 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंद डालकर मेजबान बल्लेबाजों पर दबाव बनाने का पूरा प्रयास करेंगे। 
स्मिथ को इससे पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वेगनर के सामने मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। पिछले साल एशेज सीरीज में आर्चर के बाउंसर से ही स्मिथ को सर में चोट लगी थी जिसके कारण वह उस टेस्ट से बाहर हो गये थे। इस साल आईपीएल से पहले इंग्लैंड दौरे में स्मिथ को नेट अभ्यास में हेलमेट पर गेंद लगी थी जिससे वह एकदिवसीय सीरीज में नहीं खेल पाए थे। इसे देखते हुए माना जा रहा है कि भारतीय तेज गेंदबाज स्मिथ को अपनी बाउंसरों से टेस्ट सीरीज में परेशान कर सकते हैं हालांकि सहायक कोच मैक्डोनाल्ड ने कहा है कि स्मिथ अब मानसिक रूप से उछाल भरी और तेज गेंदों का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं इसलिए उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी। स्वयं स्मिथ ने भी कहा था कि शॉर्ट गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज उनपर किसी प्रकार का दबाव नहीं बना पायेंगे। 
 

Related Posts