
सिडनी । ऑस्ट्रेलियाई टीम सलामी बल्लेबाज के तौर पर जोए बर्न्स के साथ ही भारत के खिलाफ उतरेगी। आस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने इस बात के संकेत दिए हैं कि बर्न्स नई गेंद से खेलने के लिए आस्ट्रेलिया की पहली पसंद हैं। वहीं इससे पहले मार्क टेलर सहित कई पूर्व खिलाड़ियों ने कहा था कि भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में युवा विल पुकोवस्की को शामिल किया जाना चाहिये। लैंगर ने कहा, "पुकोवस्की के लिए मौका उसी तरह आएगा जैसा किसी अन्य खिलाड़ी के तौर पर आता है। पिछले 30 साल में मेरा अनुभव यह है कि अगर आप शेफील्ड शील्ड घरेलू टूर्नामेंट में शीर्ष तीन में बल्लेबाजी कर सकते हो तो आप किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी कर सकते हो। वहीं अगर आप शील्ड क्रिकेट में पांच या छह नंबर पर बल्लेबाजी करते हो तो आपको टेस्ट क्रिकेट में वहीं पर बल्लेबाजी करनी चाहिए।" उन्होंने कहा, "लेकिन अगर आप शीर्ष तीन में बल्लेबाजी करते हो और शतक बनाते हो, तो आप कहीं भी बल्लेबाजी कर सकते हो। इसलिए विक्टोरिया के लिए सलामी बल्लेबाजी करने वाले पुकोव्स्की जो उनके लिए नंबर-3 पर भी खेले हैं, को यहां फायदा है कि वह किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं। वहीं ऑस्टेलियाई कोच ने यह भी कहा है कि इस युवा बल्लेबाज को मैथ्य वेड और ट्रेविस हेड पर वरीयता नहीं दी जाएगी।