
सिडनी भारतीय टीम के साथ शुक्रवार को होने वाले पहले एकदिवसीय क्रिकेट मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम बल्लेबाज फिलिप ह्यूज को याद करेगी। ह्यूज की 27 नवंबर 2014 में सिर पर एक गेंद लगने से मौत हो गयी थी। ह्यूज के सिर पर 25 नवंबर को गेंद लगी थी जिसके बाद वो बेहोश हो गए थे, फिर दो दिन बाद उनकी मौत हो गई। ऐसे में एकदिवसीय मुकाबले से पहले दोनो ही देशों के खिलाड़ी ह्यूज को श्रद्धांजलि देंगे।
इस दौरान दोनो टीमों के खिलाड़ी ह्यूज की याद में 63 सेकेंड का मौन रखेंगे। इसके साथ ही मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर काली पट्टी बांधकर भी खेल सकते हैं। ह्यूज ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 26 टेस्ट और 25 वनडे मैच खेले थे। उन्होंने टीम के लिए एकी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेला था। ह्यूज ने टेस्ट मैचों में 3 शतक और 7 अर्धशतकों की मदद से 1535 रन बनाए, वहीं वनडे में उन्होंने 24 पारियों में 2 शतक और 4 अर्धशतक की मदद से 826 रन बनाये थे। ह्यूज की जब मौत हुई थी तब उनकी उम्र केवल 25 साल की थी।