
सिडनी । भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने पीठ की सर्जरी से वापसी करते हुए करीब एक साल बाद गेंदबाजी की है। पंड्या ने रविवार को यहां दूसरे एकदिवसीय में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेंदबाजी की। पंड्या ने 24 रन देकर एक विकेट लिया। पंड्या ने इससे पहले कहा था कि वह सही समय पर जरुरत के अनुसार गेंदबाजी करेंगे। पंड्या ने कठिन हालातों में गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर अंकश भी लगाया।
अपने दूसरे ओवर में पंड्या ने केवलचार रन दिये जिसमें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को उनकी धीमी गेंद को खेलने में थोड़ी परेशानी हुई। पंड्या की पिछले साल अक्टूबर में ब्रिटेन में पीठ की सर्जरी हुई थी। उन्हें साल 2018 में इंग्लैंड में टेस्ट श्रृंखला के बाद से ही पीठ में दर्ज की शिकायत हुई थी। इस सर्जरी के कारण वह करीब एक साल तक क्रिकेट से बाहर रहे हैं। इस ऑलराउंडर ने अपना अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सितंबर 2019 में खेला था।